ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- सफ़र, गीत- इंदीवर, संगीत- कल्यानजी आनन्दजी, गायक- किशोर कुमार । ने गाया है
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र Hindi Lyrics
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते है सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी को बहुत प्यार हमने किया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते रोते ज़माने में आये मगर
हँसते हँसते ज़माने से जायेंगे हम
जायेंगे पर किधर है किसे ये ख़बर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ऐसे जीवन भी है जो जिये ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गई
फूल ऐसे भी है जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले खिंजा खा गई
है परेशान मगर थक गये चारागर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs

























































































































