उनसे मिली नज़र के मेरे होश - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- झुक गया आसमान, गीत- शैलेन्द्र,हसरत जयपुरी, संगीत- शंकर जयकिशन, गायक- लता मंगेशकर,मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले । ने गाया है
उनसे मिली नज़र के मेरे होश Hindi Lyrics
(उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये) (२)
ऐसा हुआ असर,ऐसा हुआ असर
ऐसा हुआ असर,के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
(जब वो मिले मुझे पहली बार
उनसे हो गई आँखें चार) (२)
पास ना बैठे पल भर वो
फिर भी हो गया उनसे प्यार(२)
इतनी थी बस,इतनी थी बस
इतनी थी बस,ख़बर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
(उनकी तरफ़ दिल खिंचने लगा
बढ़ के क़दम फिर रुकने लगा) (२)
काँप गई मैं जाने क्यूँ
अपने आप दम घुटने लगा(२)
छाये वो इस क़दर,छाये वो इस क़दर
छाये वो इस क़दर,के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
(घर मेरे आया वो मेहमान
दिल में जगाये सौ तूफ़ान)
देश के उनकी सूरत को
हाय रह गई मैं हैरान(२)
तड़पूँ इधर उधर,तड़पूँ इधर उधर
तड़पूँ इधर उधर,के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
ऐसा हुआ असर,ऐसा हुआ असर
ऐसा हुआ असर,के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs

























































































































