तू कितनी अच्छी है - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फिल्म- राजा और रंक, गीत- आनन्द बक्षी, संगीत- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गायिका- लता मंगेशकर। ने गाया है
तू कितनी अच्छी है Hindi Lyrics
तू कितनी अच्छी है
तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
तू कितनी अच्छी है
तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
के ये जो दुनिया है
ये वन है काँटों का
तू फुलवारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
(दूखन लागीं है माँ तेरी अँखियाँ) -२
मेरे लिये जागी है तू सारी सारी रतियाँ
मेरी निंदिया पे, अपनी निंदिया भी
तूने बारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
तू कितनी अच्छी है
तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
(अपना नहीं तुझे, सुख दुख कोई) -२
मै मुसकाया तू मुसकाई
मै रोया तू रोई
मेरे हँसने पे, मेरे रोने पे
तू बलिहारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
(माँ बच्चों की जाँ होती है) -२
वो होते है किस्मत वाले
जिनके माँ होती है
कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है
न्यारी न्यारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
तू कितनी अच्छी है
तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
(ओ माँ, ओ माँ) -२
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs






















































































































