टिप टिप टिप बूंद पड़ी - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना गाने बारिश के मूवी का है। यह गाना फिल्म- गंगा तेरे देश में, गीत- आनन्द बक्षी, संगीत- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गायिका- अनुराधा पोड़ वाल ने गाया है
टिप टिप टिप बूंद पड़ी Hindi Lyrics
(टिप टप टिप टिप टिप टप टिप) -३
टिप टिप टिप
टिप टिप टिप, बूंद पडी
झड़ी रे झड़ी सावन की झड़ी
उधर वो खड़ा इधर मै खड़ी
(कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी) -२
उधर वो खड़ा इधर मै खड़ी
(कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी) -२
सोचा था घूँघट खोलेगा
(मेरे संग संग डोलेगा) -२
इससे आगे ना बात बड़ी, हो
कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी
(टिप टप टिप टिप टिप टप टिप) -२
(रिमझिम पानी बरसता देखे) -२
(प्यासा प्यार तरसता देखे) -२
कुछ पाने का रस्ता देखे
सूनी मेरी सेज पड़ी, हो
कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी
(टिप टप टिप टिप टिप टप टिप) -२
(मौसम ने ये रंग किया ना
प्यार पिया के संग दिया ना) -२
अब तक मैने तंग किया
आज अगर मै जिद पे अड़ी, हो
कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी
झड़ी रे झड़ी सावन की झड़ी
उधर वो खड़ा इधर मै खड़ी
(कैसे अनाड़ी से आँख लड़ी) -२
More Song's hindi lyrics from gane Barish ke








































