रोके ना रुके नैना - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ मूवी का है। यह गाना गीत- कुमार, संगीत- अमाल मलिक, गायक- अरिजीत सिंह । ने गाया है
रोके ना रुके नैना Hindi Lyrics
तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखें बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
हूँ.. तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखें बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तुझको भूल जाऊँ कैसे, माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना, तेरी ओर है इन्हैं तो रहना
रोके ना रुके नैना
(काटता हूँ लाखों लम्हे कटते नहीं है
साये तेरी यादों के हटते नहीं है) -२
सूख गये है आँसू तेरी जुदाई के
पलकों से फिर भी बादल छँटते नहीं है
ख़ुद को मैं हँसाऊँ कैसे, माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना, तेरी ओर है इन्हैं तो रहना
रोके ना रुके नैना
(हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ है
जिसको पता है बतादे जगह वो कहाँ है) -२
इश्क़ में जाने कैसी ये बेबसी है
धडकनों से मिलकर भी दिल तनहाँ है
दूरी मैं मिटाऊँ कैसे, माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना, तेरी ओर है इन्है तो रहना
रोके ना रुके नैना
More Song's hindi lyrics from Badrinath Ki Dulhania



