पी लूँ - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना नेहा कक्कर वेस्ट सोंग मूवी का है। यह गाना संगीत- अभिजीत वघानी, गायक- नेहा कक्कर, श्रीरामा चन्द्रा। ने गाया है
पी लूँ Hindi Lyrics
सोचूँ तुझे तो है सुबह
सोचूँ तुझे तो शाम है
सोचूँ तुझे तो है सुबह
सोचूँ तुझे तो शाम है
मंजिलों पे अब तो मेरी
एक ही तेरा नाम है
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैने वारे दो जहाँ
तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
हो तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
हाँ होश में रहूँ क्यूँ आज मै
तू मेरी बाहों में सिमटी है
मुझमें समायी है यूँ
जिस तरह कि कोई हो नदी
तू मेरे सीने में छुपती है
सागर तुम्हारा मै हूँ
हाँ तेरे आग में ही जलके
कोयले से हीरा बनके
ख्वाबों से आगे चलके
है तुझे बताना
तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
हो तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना
(रव की कवाली है इश्क कोई
दिल की दिवाली है इश्क कोई
महकी सी प्याली है इश्क कोई
सुबह की लाली है इश्क) -२
More Song's hindi lyrics from Neha Kakkar Best Songs
































