पल पल दिल के पास - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- ब्लैकमेल, संगीत- कल्यानजी आनन्दजी, गायक- किशोर कुमार । ने गाया है
पल पल दिल के पास Hindi Lyrics
(पल पल दिल के पास तुम रहती हो) (२)
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
हर शाम आँखो पर तेरा आँचल लहराये
हर रात यादों की बारात ले आये
मैं साँस लेता हूँ तेरी ख़ुशबू आती है
एक महका महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है यह कैसे सपने है
बेगाने होकर भी क्यों लगते अपने है
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें दीवाने जानते है
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते है
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आकर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs

























































































































