पल पल दिल के पास - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सनम के बेहतरीन गाने। मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- ब्लैक मेल, के इस गीत को सनम पुरी ने गाया है । ने गाया है
पल पल दिल के पास Hindi Lyrics
(पल पल दिल के पास
तुम रहती हो) -२
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराये
हर रात यादों की
बारात ले आये
मैं साँस लेता हूँ
तेरी ख़ुशबू आती है
एक महका महका सा
पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
कल तुझको देखा था
मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिस्ता है
ये कैसे सपने है
बेगाने होकर भी
क्यूँ लगते अपने है
मैं सोच में रहता हूँ
डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो