ओ मेरे दिल के चैन - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सनम के बेहतरीन गाने। मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- मेरे जीवन साथी, के इस गीत को सनम पुरी ने गाया, और उनके साथियों द्वारा संगीतबद्ध किया गया है ने गाया है
ओ मेरे दिल के चैन Hindi Lyrics
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ शरमा गये
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ शरमा गये
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गये
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाये ऐसे ना आहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
आपका अरमाँ आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
आपका अरमाँ आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिबा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये