नैना - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना नेहा कक्कर वेस्ट सोंग मूवी का है। यह गाना फिल्म- दंगल, गीत- अमिताभ भट्टाचार्य, संगीत- प्रीतम, गायिका- नेहा कक्कर । ने गाया है
नैना Hindi Lyrics
नैना जो साँझ ख़्वाब देखते थे नैना
बिछुड़ के आज रो दिये है यूँ
नैना जो मिल के रात जागते थे नैना
शहर में पलकें मींचते है यूँ
जुदा हुये क़दम जिन्होंने ली थी ये क़सम
मिल के चलेंगे हर दम अब बाँटतें है ये ग़म भीगे नैना
जो खिड़कियों से झाँकते थे नैना
घुटन में बन्द हो गये है क्यूँ
साँस हैरान है मन परेशान है
हो रही सी क्यूँ रुआँसा ये मेरी जान है
है क्यूँ निराशा है आस हारे हुये
क्यूँ सवालों का उठा सा दिल में तूफ़ान है
नैना थे आसमान के सितारे नैना
ग्रहन में आज टूटते है यूँ
हो नैना कभी ये जो धूप सेंकते थे नैना
ठहर के छाँव ढूँढते है यूँ
जुदा हुये क़दम जिन्होंने ली थी ये क़सम
मिल के चलेंगे हर दम अब बाँटतें है ये ग़म भीगे नैना
जो साँझ ख़्वाब देखते थे नैना
बिछुड़ के आज रो दिये है
नैना