महबूब मेरे महबूब मेरे - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- पत्थर के सनम, गीत- मजरूह सुल्तानपुरी, संगीत- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गायक- मुकेश, लतामंगेशकर । ने गाया है
महबूब मेरे महबूब मेरे Hindi Lyrics
(महबूब मेरे, महबूब मेरे) (२)
तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है
(महबूब मेरे, महबूब मेरे) (२)
तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है
महबूब मेरे, महबूब मेरे
(तू हो तो बढ़ जाती है क़ीमत मौसम की) (२)
ये जो तेरी आँखें है शोला शबनम की
यहीं मरना भी है मुझको मुझे जीना भी यहीं है
महबूब मेरे महबूब मेरे महबूब मेरे महबूब मेरे
तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है
महबूब मेरे, महबूब मेरे
(अरमाँ किसको जन्नत की रंगी गलियों का) (२)
मुझको तेरा दामन है बिस्तर कलियों का
जहाँ पर है तेरी बाहैं मेरी जन्नत भी वहीं है
महबूब मेरे महबूब मेरे महबूब मेरे, महबूब मेरे
तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है
महबूब मेरे, महबूब मेरे
(रख दे मुझको तू अपना दीवाना कर के) (२)
नज़दीक़ आ जा फिर देखूँ तुझको जी भर के
मेरे जैसे होंगे लाखों कोई भी तुझसे नहीं है
महबूब मेरे महबूब मेरे महबूब मेरे, महबूब मेरे
तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है
महबूब मेरे
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs

























































































































