लग जा गले - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सनम के बेहतरीन गाने। मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- बो कौन थी, के इस गीत को सनम पुरी ने गाया है । ने गाया है
लग जा गले Hindi Lyrics
(लग जा गले के फिर ये
हँसी रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो ना हो) -२
लग जा गले ऐ ऐ..हा..
हमको मिली है आज ये
घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये
हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में
ये बात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले ऐ ऐ ऐ..
पास आइये के हम नहीं
आयेंगे बार बार
बाँहें गले में डाल के हम
रो लें जार जार
आँखों से फिर ये प्यार की
बरसात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले ऐ ऐ ऐ..