कोरा कागज था ये मन मेरा - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना पुराने सदाबहार गाने मूवी का है। यह गाना फिल्म- आराधना, गीत- आनन्द वक्षी, संगीत- एस डी बर्मन, गायक- लता मंगेशकर, किशोर कुमार। ने गाया है
कोरा कागज था ये मन मेरा Hindi Lyrics
कोरा कागज था ये मन मेरा
मेरा मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
तेरा तेरा
कोरा कागज था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
सूना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसमें तेरा
(टूट ना जायें सपने मै ड़रता हूँ
निस दिन सपनों में देखा करता हूँ) -२
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खाली दरपन था ये मन मेरा
रच गया रूप इसमें तेरा
कोरा कागज था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
(चैन गवाया मैने निंदिया गवाई
सारी सारी रात जागूँ दूँ मै दुहाई) -२
कहूँ क्या मै आगे नेहा लागे जी ना लागे
कोई दुशमन था ये मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा
कोरा कागज था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
(बागो में फूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले) -२
कहाँ थी ये बातें मुलाकातें ऐसी रातें
टूटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चाँद होके तेरा
कोरा कागज था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा
More Song's hindi lyrics from Old evergreen songs

























































































































