जी ले ज़रा - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सनम के बेहतरीन गाने। मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- तलाश, के इस गीत को सनम पुरी ने गाया है । ने गाया है
जी ले ज़रा Hindi Lyrics
मैं हूँ गुमसुम तू भी ख़ामोश है
सच है समय का ही सब दोष है
धड़कन धड़कन इक ग़म हम रहता है
हाँ जाने फिर भी दिल कहता है
जी ले ज़रा जी ले ज़रा
कहता है दिल जी ले ज़रा
ऐ हमसफ़र ऐ हमनबा
आ पास आ जी ले ज़रा
है ज़िन्दगी माना दर्द भरी
फिर भी इसमें ये राहत भी है
मैं हूँ तेरा और तू है मेरी
यूँ ही रहे हम ये चाहत भी है
फिर दिल के दिल से पुल क्यूँ टूटे है
क्यूँ हम जीने से इतने रूठे है
आ मिल के दरवाज़े हम खोले
हाँ आ हम दोनों जी भर के रो लें
जी ले ज़रा, जी ले ज़रा
कहता है दिल जी ले ज़रा
ऐ हमसफ़र ऐ हमनबा
आ पास आ जी ले ज़रा
ग़म के ये बादल गुज़र जाने दे
अब ज़िन्दगी को निखर जाने दे
छोड़ दे अब यादों के दुख सहना
हाँ सुन भी ले जो दिल का है कहना
जी ले ज़रा... जी ले ज़रा...
ऐ हमसफ़र ऐ हमनबा
आ पास आ
कहता है दिल जी ले ज़रा
ऐ हमसफ़र ऐ हमनबाँ
आ पास आ जी ले ज़रा