हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सनम के बेहतरीन गाने। मूवी का है। यह गाना फ़िल्म- शालीमार, के इस गीत को सनम पुरी ने गाया, और उनके साथियों द्वारा संगीतबद्ध किया गया है । ने गाया है
हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे Hindi Lyrics
हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके
हमको मिली उसकी सजा
हम जो खता कर ना सके
हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके
कितनी अकेली थी बो राहें हम जिनपे
अब तक अकेले चलते रहे
तुझसे बिछुड़ के भी ओ बेख़बर
तेरे ही ग़म में जलते रहे
तूने किया जो शिकवा
हम वो गिला कर ना सके
हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके
तुमने जो देखा सुना सच था मगर
कितना था सच ये किसको पता
जाने तुम्हें मैंने कोई धोका दिया
जाने तुम्हें कोई धोखा हुआ
इस प्यार में सच झूठ का
तुम फ़ैसला कर ना सके
हम बेवफ़ा हरगिज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके