हमदर्द - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना अरिजीत सिंह बेस्ट साेंंग मूवी का है। यह गाना फिल्म- इक विलन, गीत एवं संगीत- मिथुन, गायक- अरिजीत सिंह । ने गाया है
हमदर्द Hindi Lyrics
पल दो पल की क्यूँ है ज़िन्दगी
इस प्यार को है सदियाँ काफ़ी नही
तो खुदा से माँग लूँ मोहलत मैं इक नई
रहना है अब बस यहाँ अब दूर तुझसे जाना नहीं
जो तू मेरा हमदर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
तेरी मुस्कराहटें है ताक़त मेरी
मुझको इन्हीं से उम्मीद मिली
चाहे करें कोई सितम ये जहाँ
इनमें ही है सदा हिफाज़त मेरी
जिन्दगानी बड़ी ख़ूबसूरत हुई
जन्नत अब और क्या होगी कहीं
जो तू मेरा हमदर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
तेरी धडकनों से है ज़िन्दगी मेरी
ख़्वाहिशें तेरी अब दुआएँ मेरी
कितना अनोखा बंधन है ये
तेरी मेरी जान जो एक हुई
लौटूँगा यहाँ तेरे पास यहाँ वादा है मेरा
मर भी जाऊँ कहीं
जो तू मेरा हमदर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है जो तू मेरा हमदर्द है
हमदर्द है
हमदर्द है
More Song's hindi lyrics from Arijit Singh best song






































