बस इक बार - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना अरिजीत सिंह बेस्ट साेंंग मूवी का है। यह गाना फिल्म- फीवर, गीत एवं संगीत- राहुल भट्ट, गायक- अरिजीत सिंह । ने गाया है
बस इक बार Hindi Lyrics
तुम कहो तो मर मिटेंगे
बस कहो बस हाँ कहो
मेरी साँसें गिन रही है
पल दो पल बस पल दो पल
तुम ना हो अगर तो कैसा सफर
बस इक बार देख लूँ तुम्हें
बस इक बार चूम लूँ तुम्हें
साँसें ना रहे..
यादें ना रहे..
इस प्यार में अपना सब मर मिटा
जो कुछ हुआ दिल का क़सूर था
तेरा मंज़र मेरा जहाँँ तो झूठा ही सही
बस इक बार प्यार कर ले
बस इक बार ढूँढ लूँ तुम्हें
बस इक बार कह दूँ तुम्हें
यादें ना रहे..
साँसें ना रहे..
यादें ना रहे..
बस इक बार देख लूँ तुम्हें
बस इक बार..
बस इक बार..
साँसें ना रहे..
यादें ना रहे..
More Song's hindi lyrics from Arijit Singh best song

तुम ही हो

देखा हज़ारों दफ़ा

इजाज़त

इतनी सी बात है

सोच ना सके

ज़रा सी दोस्ती

सनम रे

सलामत

तेरे बिना

समझावां

ख़ामोशियाँ

सावन आया है

हमदर्द

हमारी अधूरी कहानी

मिलने है मुझसे आई

बातों को तेरी

सुनो ना संगमरमर

कभी जो बादल बरसे

मुस्कुराने की बजह तुम हो

मस्त मगन

राज आँखे तेरी

अगर तुम साथ हो

पुर्ज़ा

याद है ना

आज फिर

गेरूआ

जन्म जनम

दिल के पास

कुछ पर्वत हिलायें

सपना

हबायें

नशे सी चढ़ गई

पल

लाल इश्क

जालिमा

सूरज डूबा है

बैरागी

आज से तेरी

तुझे कितना चाहने लगे