बारिश यारियाँ - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना गाने बारिश के मूवी का है। यह गाना फिल्म- यारियाँ, गीत एवं संगीत - मिठुन, गायक- मोहम्मद इरफान। ने गाया है
बारिश यारियाँ Hindi Lyrics
दिल मेरा है नासमझ कितना
बेसबर ये बेबकूफ बडा
चाहता है कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका
(इस दर्दे दिल की सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाये इसे वो बारिश
जो भिगा दे पूरी तरह) -२
तू जो मिला तो जिन्दगी है बदली
मै पूरा नया हो गया
है बेअसर दुनियाँ की बातें बड़ी
अब तेरी सुनू मै सदा
मिलने को तुझसे बहाने करूँ
तू मुस्कराये बजह मै बनूँ
रोज बिताना साथ में तेरे
सारा दिन मेरा
(इस दर्दे दिल की सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाये इसे वो बारिश
जो भिगा दे पूरी तरह) -२
More Song's hindi lyrics from gane Barish ke

टिप टिप बरसा पानी

आज रपट जायें तो

भीगी भीगी रातो में

बरसे रे सावन

बरसो रे

बरसात के दिन आये

आयेगा मजा अब बरसात का

अब के सावन में जी डरे

सावन जो आग लगाये

प्यार हुआ इकरार हुआ

रिमझिम के गीत सावन गाये

झिलमिल सितारों का

रिम झिम रिम झिम

मेघा रे मेघा

परवत से काली घटा टकराई

पानी रे पानी

आया सावन झूम के

पड़ गये झूले सावन रुत आई

लगी आज सावन की

हाये हाये ये मजबूरी

बारिश

तुम ही हो

गले लग जा


टिप टिप टिप बूंद पड़ी

धक धक जियरा करे

ये जो हल्का हल्का सुरूर है

भीगी हूँ मै बौछार से

दिल मिलने को तरसता है जब

सावन का महीना आया है

भीगी हुई है रात मगर

कटता नहीं है दिन

छतरी ना खोल बरसात में

आग लगे तनमन में

सावन आया है

बादल यूँ गरजता है

रिमझिम के तराने लेके आई बरसात

ओ धटा साँवरी

बरखा रानी जरा जमके बरसो

छम छम

ओ सजना बरखा बहार आई