आजा नचले - Song Hindi lyrics and Download
यह गाना सुनिधि चौहान बेस्ट सोंग मूवी का है। यह गाना फिल्म- आजा नचले, गीत- जयदीप साहनी, पियूष मिश्रा, संगीत- सलीम सुलेमान, गायक- सुनिधि चौहान। ने गाया है
आजा नचले Hindi Lyrics
झनक झनक झन
खनक खनक खन
मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाजार में
मै तो ठुमका लगा के शरमा गयी
बोली घूम कर बता दे के मै आ गयी
मुझको नचा के नच ले..
आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
हो.. नचले नचले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाजार
सब को भुला के नच ले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
हो.. नचले नचले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाजार
मैने गलती करी थी
मेरी नथनी पडी थी
हा.. मैने गलती करी थी
मेरी नथनी पडी थी
के सोने में उसको रंगा गयी
मै रंगा के अटरिया पे आ गयी
मुहल्ले में कैसी मारा मार है
बोले मोची भी खुद को सुनार है
सबको नचा के नच ले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
हो.. नचले नचले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाजार
मै तो कमसिन कली थी
जरा तन के चली थी हाये..
हो.. मै तो कमसिन कली थी
जरा तन के चली थी
आगे जाके गली में बलखा गयी
मुई जाने जवानी कब आ गयी
मेरे सदके जमाने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सबको नचा के नच ले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
हो.. नचले नचले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाजार
सब को भुला के नच ले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
हो.. नचले नचले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाजार